Rajasthan//डोटासरा ने कहा- मैं दिलावर के मुंह नहीं लगना चाहता; जल जीवन मिशन घोटाले पर कहा- मुकदमे होते रहते है; जांच में दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- मैं दिलावर के मुंह नहीं लगना चाहता। दिलावर को शिक्षा और पंचायती राज पर काम तो करना नहीं है। उसका एकमात्र एजेंडा गोविंद डोटासरा के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करना है।
दरअसल, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मंगलवार (5 नवंबर) को अपने दौसा दौरे के दौरान कहा था राजस्थान के विद्यार्थियों का सबसे बड़ा कोई दुश्मन है तो वह गोविंद सिंह डोटासरा हैं। उन्होंने बिना भवन और शिक्षकों के स्कूल
खोल दिए। डोटासरा जी आंखों पर पट्टी बांधकर घूम रहे हैं। डोटासरा ने अपने सीकर स्थित निवास पर मीडिया से बात करते हुए दिलावर पर पलटवार किया। डोटासरा आज सीकर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से दीपावली की रामा
-श्यामा करने आए थे।
जल जीवन मिशन में हुए 900 करोड़ रुपए के घोटाले में पूर्व मंत्री महेश जोशी पर दर्ज एफआईआर पर बोलते हुए डोटासरा ने कहा- मुकदमे होते रहते है, क्या दिक्कत आ गई। जिसके खिलाफ कोई चीज होगी तो जांच हो जाएगी।
जांच में दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। जो दोषी हैं वो सलाखों के पीछे चले जाएंगे, जो निर्दोष है वह उस पाप से बरी हो जाएंगे। भारतीय जनता पार्टी अनर्गल बयानबाजी करके पाप चढ़ाना चाहती है।
सीकर में मास्टर प्लान लागू नहीं होने पर डोटासरा ने कहा- मेरे तो समझ के बाहर की बात है। अब क्या खेला हो रहा है, पता नहीं है। यूडीएच मंत्री कांग्रेस के नेताओं पर आरोप लगा रहे थे। मैं उनसे आग्रह करूंगा शहर हित में
मास्टर प्लान को जल्दी से जल्दी लागू करवाने में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाई।
उप चुनाव पर बोलते हुए डोटासरा ने कहा- उप चुनाव में सभी सीटों पर कांग्रेस जीतेगी। बीजेपी की जीरो सीट आएगी। संगठन पूरे तरीके से सक्रिय है, सब लोगों की ड्यूटी लगा दी है और सब लोग काम कर रहे हैं। लोगों ने मन
बना लिया है कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाई थी वह हर मुद्दे पर फेल साबित हुई है।
जल जीवन मिशन में हुए 900 करोड़ रुपए में दोतसार का बयान
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566936786335
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.chanakyanewsindia.com/