दौसा से डीसी बैरवा होंगे कांग्रेस प्रत्याशी:सचिन पायलट-मुरारीलाल के करीबी, प्रधान रह चुके; पत्नी भी लवाण की प्रधान
dausa विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। जिसमें दौसा विधानसभा सीट से पूर्व प्रधान दीनदयाल बैरवा उर्फ डीसी को उम्मीदवार बनाया गया है। बैरवा पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट व सांसद मुरारी लाल मीणा के नजदीकी हैं। इनकी पत्नी बीना बैरवा वर्तमान में लवाण पंचायत समिति की प्रधान हैं, जबकि स्वयं जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव हैं।
मूलतः जिला मुख्यालय के पास जीरोता गांव के निवासी डीसी बैरवा का परिवार शुरू से ही कांग्रेस पार्टी से जुड़ा रहा है। पहले पायलट परिवार और अब सांसद मुरारी लाल मीणा से नजदीकी के चलते इन्हें उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में दौसा सामान्य सीट पर एससी और एसटी वर्ग के प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला तय माना जा रहा है। इसमें सामान्य और ओबीसी वर्ग के मतदाता निर्णायक भूमिका में रहेंगे।
भाजपा ने जगमोहन मीणा को बनाया है प्रत्याशीदौसा सीट से भाजपा ने कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोडीलाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा को प्रत्याशी बनाया है। वे राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रह चुके हैं और इमरजेंसी के वक्त से ही पार्टी संगठन से जुड़े हुए थे। ऐसे में कांग्रेस द्वारा एससी वर्ग के डीसी बैरवा को उम्मीदवार बनाने के बाद कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।
पिता किशनलाल भी लडे थे विधायक का चुनाव कांग्रेस द्वारा प्रत्याशी बनाए गए डीसी बैरवा, दौसा के पूर्व प्रधान व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रहे किशनलाल बैरवा के पुत्र हैं। वे पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट के विश्वस्त थे और कांग्रेस के सिम्बल पर 2 बार विधायक का चुनाव भी लड़े थे। राजेश पायलट के निधन के बाद दौसा की तत्कालीन सांसद रमा पायलट व सचिन पायलट से भी उनकी नजदीकी रही। किशनलाल के निधन के बाद उनके बेटे डीसी बैरवा भी दौसा पंचायत समिति के प्रधान रहे। 2023 के विधानसभा चुनाव में सिकराय विधानसभा क्षेत्र से भी दावेदारी कर चुके हैं।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566915786480
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566915786480
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
Rajasthan: CM भजनलाल का बागियों को मनाने का मिशन कामयाब, सलूंबर से रामगढ़ तक BJP को ऐसे मिली सफलता
sikar: सीवर टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने के कारण तीन मजदूरों की हुई मौत
Jaipur19 दिन के शिशु का टंकी में मिला शव:कमरे में दादी के पास सो रहा था