madhe pardesh नरसिंहगढ श्मशान में चिताओं की अस्थियों के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में युवक को पकड़ा

madhe pardesh

madhe pardesh राजगढ़ से जिला ब्यूरो हेड राजू बैरागी की रिपोर्ट

https://chankyanewsindia.com/

https://chanakyaworldtv.com/

गुरुवार को नरसिंहगढ़ में एक बड़ा मामला सामने आया जिसने देखा सुना वह चौंक गया नगर में स्तिथ मुक्तिधाम में एक व्यक्ति द्वारा बुधवार को जलाई गयी चिताओं में से अस्थियां निकाल कर काले कपड़े में बांध कर कुछ विचित्र क्रियाये करने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई आसपास के लोगों ने मृतकों के परिजनों को भी सूचना दी और उक्त व्यक्ति को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के अनुसार वह व्यक्ति मानसिक रूप से अस्वस्थ है। पुलिस ने स्तिथि को भाँपते हुये उसे शांति भंग करने के आरोप में जेल भेजा दिया है। वहीं पुलिस उक्त व्यक्ति के जेल से छूटने पर इलाज के लिए पागलखाने भेजने की बात भी कह रही है घटना गुरुवार शाम 4 बजे की हैं थाना प्रभारी शिवराजसिंह चौहान ने बताया कि नरसिंहगढ़ निवासी पवन पिता नारायणप्रसाद नामदेव (45) पहले अंगूठी में लगने वाले नग बेचने का काम करता था। कुछ दिनों से वो पागलों जैसी हरकते कर रहा था। कपड़े उतारकर कभी भी श्मशान में पहुंच जाता था।उपस्थित लोगों के अनुसार पवन नामदेव ने श्मशानघाट में बुधवार को जलाई गई चिताओं की राख से हड्डीयां एकत्रित कर उन्हें एक काले कपड़े की पोटली में बांध लिया। यह देखकर लोगों ने पकड़कर पुलिस को बुलाया और पोटली खुलवाई तो युवक ने हड्डीयां फैलाते हुए कहा कि देख लो जो तुम्हारी हो ले लो।
तंत्रक्रिया का संदेह ** उपस्तिथ लोगो में से कुछ ने बताया कि अभी नवरात्रि का समय भी चल रहा हैं यह समय तांत्रिको के लिये तंत्रक्रिया के लिये भी उपयुक्त माना जाता है कहीं यह कोई ऐसा ही कार्य तो नहीं कर रहा था

इनका कहना है

थाना प्रभारी चौहान ने कहा कि लोगों की शिकायत पर पुलिस ने पवन को हिरासत में लेकर शांति भंग करने के आरोप में जेल भेज दिया है और इस तरह के किसी भी कार्य अथवा घटना को स्वीकार नहीं किया जायेगा और तत्काल कार्यवाही होगी

jaipur उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने ली पर्यटन विभाग की बैठक, बोलीं- हमें विरासत को अगली पीढ़ी को दिखाना और संरक्षित करना है

uttar pardesh सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के दृष्टिगत वाहन चालकों का हुआ नेत्र परीक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *