सीकर के बलारां थाना इलाके में बिजली चोरी की जांच करने गई विद्युत निगम की (विजिलेंस टीम) पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। घटना में सुरक्षा गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे जयपुर रेफर कर दिया गया है।
अजमेर डिस्कॉम की टीम पर हमला
पुलिस को दी रिपोर्ट में मुकेश कुमार (41) सहायक अभियंता (अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड) ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह श्रीमाधोपुर मुख्यालय से बिजली चोरी की जांच के लिए अपने कर्मचारियों के साथ बैरास गांव में गया हुआ था। टीम को गांव में आरोपी द्वारा बिजली चोरी किए जाने की सूचना मिली थी।
बिजली विभाग की टीम जब आरोपी तारांचंद के घर बिजली चोरी की जांच करने पहुंची तो आरोपी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर विजिलेंस टीम पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी ताराचंद ने कर्मचारी प्रमोद पर लाठी से हमला किया। महिला सुमन ने मोहम्मद हुसैन पर जैली से वार कर दिया। वहीं बीच-बचाव करने आए गार्ड महावीर प्रसाद पर आरोपी सोनू ने धारदार हथियार से सिर पर हमला किया। जानलेवा हमले में गार्ड वहीं पर घायल होकर गिर गया। बाद में तीनों आरोपियों ने कर्मचारियों को बंधक बनाकर उनपर धारदार हथियारों ताबड़तोड़ जानलेवा हमले किए।