राजकुमार इंदौलिया/ बाबा न्यूज
kirawali । जनपद के थाना किरावली क्षेत्र में ग्राम मलिकपुर के जंगलों में सरसा जाने वाले नहर की पटरी पर एक युवती को जहर देकर मारने की सूचना से क्षेत्र में खलबली मच गयी। थाना पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर देखा तो वहा युवती का शव मिला। उसके मुंह से झाग निकल रहा था। पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कुछ लोग मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़ रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
वहां मौजूद लोगों ने बताया कि युवती के साथ ही गांव सरसा के 21 वर्षीय युवक बलदाऊ पुत्र बलराम ने भी विषाक्त पदार्थ खा लिया है। उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी किरावली केवल सिंह ने बताया कि लड़की को विषाक्त पदार्थ दिया गया है। पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की हालत गंभीर है। जांच की जा रही है। उसके बाद कार्यवाही की जायेगी।
kirawali के जंगल में मिला युवती का शव, युवक अस्पताल में भर्ती
