BARAN // एसबीआई लाइफ की तरफ से कवाई कस्बे के एमबी पब्लिक कान्वेंट

एसबीआई लाइफ की तरफ से कवाई कस्बे के एमबी पब्लिक कान्वेंट स्कूल में कक्षा 4थी से कक्षा 8वी तक ड्रॉइंग और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में classwise शीर्ष 5 प्रतिभागियों को शील्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।प्रतियोगिता में जिला बारां से आए एजेंसी मैनेजर नरेंद्र सिंह, लाइफ मित्र कृष्ण कांत वैष्णव, भावेश सेन, विद्यालय परिवार से श्रीअक्षय कलावत, भुवनेश जैन , सुश्री पीयूष गालव , ज्योति , अनिता भार्गव आदि सदस्य मौजूद रहे।
सभी ने बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और प्रतियोगिता के आयोजन की सराहना की
https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140
बारां से राजेश कुमार की रिपोर्ट
RAJSAMAND// प्रधानमंत्री ने किया “पीएम धन धान्य कृषि योजना” व “दलहन आत्मनिर्भरता मिशन” का शुभारंभ