JAIPUR// जयपुर विकास प्राधिकरण में सख्त समीक्षा — अतिक्रमण हटाने पर जोर

JAIPUR// जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) के मंथन सभागार में जयपुर विकास आयुक्त (जेडीसी) की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में सभी जोन उपायुक्तों और प्रकोष्ठ अधिकारियों को लंबित प्रकरणों के त्वरित और पारदर्शी निस्तारण के निर्देश दिए गए। बैठक में जेडीए सचिव, निदेशक, अतिरिक्त आयुक्त और संबंधित शाखाओं के अधिकारी उपस्थित रहे।
जेडीसी ने राइजिंग राजस्थान योजना के तहत जोन स्तर पर भूमि आवंटन से जुड़े मामलों की समीक्षा कर समयबद्ध निपटारे के निर्देश दिए। साथ ही भू-उपयोग परिवर्तन, लेआउट अनुमोदन और भवन मानचित्र समिति से संबंधित लंबित प्रकरणों के शीघ्र समाधान पर जोर दिया गया। उन्होंने चेताया कि बेवजह फाइलें घुमाने या अनर्गल टिप्पणियां करने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
JAIPUR// अतिक्रमण हटाने को लेकर भी जेडीसी ने सख्त रुख दिखाया। उन्होंने निर्देश दिए कि जोन उपायुक्त एसडीओ और राजस्व अधिकारियों के साथ समन्वय कर सड़कों, फुटपाथों और राजकीय भूमि से अतिक्रमण हटाएं। हाईकोर्ट के आदेशानुसार मुख्य सड़कों और हाईवे से जुड़े क्षेत्रों में भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में नीलामी योग्य परिसंपत्तियों की पहचान, लीज वसूली, और शिकायत निवारण पोर्टल पर लंबित मामलों के त्वरित निस्तारण के निर्देश भी दिए गए। जेडीसी ने कहा कि सभी अधिकारी पारदर्शिता, तत्परता और जिम्मेदारी के साथ काम करें ताकि जनता को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण सेवाएं मिल सकें।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140
RAJSAMAND// प्रधानमंत्री ने किया “पीएम धन धान्य कृषि योजना” व “दलहन आत्मनिर्भरता मिशन” का शुभारंभ