RAJSAMAND // खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने देर शाम राजसमंद कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर समीक्षा की

RAJSAMAND // खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने देर शाम राजसमंद कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर समीक्षा की। बैठक के पश्चात मीडिया से मुखातिब होते हुए गोदारा ने बताया कि राज्य सरकार के गिव अप अभियान के तहत राजसमन्द जिले में 81,696 व्यक्तियों ने स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा का त्याग किया है, वहीं ईकेवायसी नहीं होने से विभाग द्वारा 69,666 व्यक्तियों का नाम हटाया गया है, इस तरह कुल 151362 अपात्र व्यक्तियों को खाद्य सुरक्षा से बाहर किया गया ताकि निर्धन, पात्र और जरूरतमंद व्यक्तियों को लाभ मिल सके। इस कड़ी में जिले में 94,428 नवीन पात्र व्यक्तियों को खाद्य सुरक्षा से जोड़ा गया है।
गोदारा ने राजसमंद जिले की प्रगति की मुक्तकंठ से सराहना की, साथ ही विभाग की समस्त योजनाओं की बारीकी से समीक्षा की। इस दौरान भी विधायक हरि सिंह रावत, भाजपा जिला अध्यक्ष जगदीश पालीवाल, जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा, समाजसेवी मानसिंह बारहठ सहित खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
राजसमंद से पूजा गुर्जर की रिपोर्ट
TONK// देवली-उनियारा में BJP का आत्मनिर्भर भारत संकल्प सम्मेलन — विधायक ने दिलाया संकल्प