SAMBHAR// 24 टीमों के बीच हुए 18 मुकाबले, सुपर-8 की दौड़ में 6 टीमें पहुँचीं, 18 टीमों का सफर हुआ खत्म

SAMBHAR// सांभर साल्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से साल्ट्स क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित सांभर साल्ट्स प्रीमियर लीग रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता इन दिनों खेल प्रेमियों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। दूधिया रोशनी से जगमग मैदान पर हर शाम रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं, जहाँ खिलाड़ियों का जोश और दर्शकों की तालियाँ माहौल को जीवंत बना रही हैं। पूरे सांभर क्षेत्र में क्रिकेट का उत्साह चरम पर है।
SAMBHAR// मैदान में खेल और मनोरंजन का अनोखा संगम देखने को मिल रहा है। आयोजन समिति के प्रमुख दिलबाग सिंह ने बताया कि यह टूर्नामेंट केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि स्थानीय युवाओं को खेल के माध्यम से आगे बढ़ाने का प्रयास है। उन्होंने कहा, “सांभर के युवाओं में क्रिकेट के प्रति जबरदस्त लगाव है। हमारी कोशिश है कि उन्हें ऐसा मंच मिले जहाँ वे अपने हुनर को निखार सकें और बड़े स्तर पर पहचान बना सकें।” उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में इस लीग को और बड़े स्तर पर आयोजित करने की योजना है ताकि अधिक से अधिक खिलाड़ियों को अवसर मिल सके।
SAMBHAR// समिति सदस्य शिवजी सिंह ने बताया कि इस बार दर्शकों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कई नई व्यवस्थाएँ की गई हैं। उन्होंने कहा, “हमारी प्राथमिकता यह है कि हर दर्शक परिवार के साथ आरामदायक माहौल में खेल का आनंद ले सके। सुरक्षा, प्रकाश व्यवस्था और बैठने की सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है, ताकि महिलाएँ और बच्चे भी निश्चिंत होकर मैच देखने आ सकें।” समिति के सदस्य पंकज जैन, त्रिलोक चंद्र कुम्हार और गुलशन वर्मा के अनुसार टूर्नामेंट का आधा चरण पूरा हो चुका है। अब तक 24 टीमों के बीच 18 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें से 6 टीमें सुपर-8 में जगह बना चुकी हैं, जबकि 18 टीमों का सफर समाप्त हो गया है। आने वाले दिनों में मुकाबले और भी अधिक रोमांचक होने की उम्मीद जताई जा रही है। टूर्नामेंट के निर्णायक राजकुमार पुनिया (नोखा, बीकानेर) और नैना राम (टाटा स्काई, बाड़मेर) ने अपने अनुभव और निष्पक्ष अंपायरिंग से मैचों को शानदार तरीके से संचालित किया। उनकी सटीक निर्णय क्षमता ने खेल को नई दिशा दी। वहीं ऊर्जावान कॉमेंटेटर यूसुफ एवं मोहन काका ने अपने जोशीले अंदाज़ से दर्शकों को पूरे मैच के दौरान बांधे रखा। उनकी कॉमेंट्री ने मैदान के माहौल को और अधिक रोमांचक बना दिया। टूर्नामेंट के सुचारू संचालन में नसीम उस्मानी, अनिल वैष्णव, दीपक मालाकार, विक्रम सिंह, सहित कई स्थानीय खेलप्रेमियों की सक्रिय भूमिका रही। सभी के सामूहिक प्रयासों से सांभर साल्ट्स प्रीमियर लीग अब तक बेहद सफल रही है और आने वाले मुकाबलों को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
सांभर से डब्लू गोस्वामी की रिपोर्ट
https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140
JAIPUR// गिदानी सड़क हादसे को लेकर जिला प्रशासन गंभीर
TONK// डारडाहिन्द में शुरू हुई 69वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता