JAIPUR// गिदानी सड़क हादसे को लेकर जिला प्रशासन गंभीर

JAIPUR// जिला कलक्टर ने उच्चस्तरीय जांच समिति का किया गठन, हादसे की गहन जांच के दिए निर्देश

जिला कलक्टर ने उच्चस्तरीय जांच समिति का गठन
जिला कलक्टर ने उच्चस्तरीय जांच समिति का गठन

JAIPUR// अजमेर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिदानी, सावरदा पुलिया के पास 7 अक्टूबर की रात को हुई भीषण सड़क दुर्घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। इस हादसे को जिला प्रशासन ने अत्यंत गंभीरता से लेते हुए दुर्घटना की जांच के लिए उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि समिति का उद्देश्य दुर्घटना के कारणों का विस्तृत विश्लेषण कर भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने हेतु ठोस सुझाव देना है। साथ ही समिति को रासायनिक पदार्थ, गैस, डीजल, पेट्रोल आदि के सुरक्षित परिवहन एवं उनसे होने वाली संभावित आगजनी की घटनाओं की रोकथाम के उपाय सुझाने के भी निर्देश दिए गए हैं।

JAIPUR// अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर-दक्षिण) जयपुर की अध्यक्षता में गठित इस जांच समिति में प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जयपुर प्रथम को सदस्य सचिव बनाया गया है। इसके अलावा उपखण्ड अधिकारी मौजमाबाद, पुलिस उप अधीक्षक दूदू (जयपुर ग्रामीण), परियोजना निदेशक एनएचएआई जयपुर और उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा (कलक्ट्रेट जयपुर) को समिति में सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।

जिला कलक्टर डॉ. सोनी ने समिति को निर्देश दिए हैं कि वे शीघ्र ही दुर्घटना स्थल का मौका निरीक्षण करें, संबंधित अभिकरणों से सभी आवश्यक तथ्य एकत्र कर विस्तृत जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री युगांतर शर्मा ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सड़क सुरक्षा, वाहनों की तकनीकी स्थिति, चालक प्रशिक्षण तथा आपातकालीन प्रतिक्रिया व्यवस्था को सुदृढ़ करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
सांभर से डब्लू गोस्वामी की रिपोर्ट

https://x.com/rajsthan15735

https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140

TONK// डारडाहिन्द में शुरू हुई 69वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *