DUNGARPUR// समाज में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर महाराज अच्युतानंद का जोर

DUNGARPUR// सागवाड़ा एकलव्य भील सेवा संस्थान के तत्वावधान में मंगलवार को वाल्मीकि ऋषि जयंती धूमधाम से मनाई गई। जुलूस तहसील कार्यालय के पीछे वाल्मीकि ऋषि मंदिर परिसर से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए विभिन्न मोहल्लों और समाजों के स्वागत के बीच लोहारिया तालाब स्थित वाल्मीकि ऋषि मंदिर प्रांगण में पहुंचा।
DUNGARPUR// जुलूस में सबसे आगे भगवान वाल्मीकि ऋषि की तस्वीरें लगी झांकी चल रही थी जिसके बाद समाज के भक्त मंडली भजन कीर्तन करते चल रहे थे जिनके बाद बग्गी में बेणेश्वर धाम के महंत 1008 श्री अच्युतानंद जी महाराज विराजित थे जिनके बाद समाज की महिलाएं भजन कीर्तन करते हुवे चल रही थीं।
जुलूस नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए लोहारिया तालाब स्थित वाल्मिक ऋषि मंदिर प्रांगण में पहुंचा। जहां मंदिर कमिटी के सदस्यों ने महाराज ओर अतिथियों का विधिवत तरीके से स्वागत किया। समाज के अध्यक्ष अहारी ने स्वागत उद्बोधन दिया। मंदिर कमिटी के लालशंकर कटारा ने भी कमिटी की तरफ से स्वागत किया।
महाराज ने समाज में शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार को लेकर उद्बोधन दिया उन्होंने कहा कि समाज अगर स्वास्थ्य और शिक्षित रहेगा तो बाकी सारी चीज अपने आप पूरी हो जाएंगे उन्होंने समाज को धर्म के मार्ग पर अग्रसित होने का निवेदन किया।
इस अवसर पर समाज की प्रतिभाओं को भी महाराज श्री के हाथों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रसाद वितरण करने की जिम्मेदारी इस बार डिंडोरवाड़ा मोहल्ले की रही।
इस दौरान समाज के वरिष्ठजनों के साथ पूर्व कमेटी, वर्तमान कमेटी, सलाहकार सहित रमण मालीवाड़, विमलप्रकाश डेंडोर, शंकरलाल अहारी, थावरचंद अहारी, रमेश अहारी, पन्नालाल खाट, लालजी डामोर, शंकरलाल सोलंकी, कांतिलाल डामोर, रमेश डेंडोर, हीरालाल कटारा, शंकरलाल गुदा, गैबा कटारा व धनु भाई मईडा सहित समाजजन मौजूद रहे। संचालन निशांत डेंडोर और जितेंद्र अहारी ने किया।
डूंगरपुर से निशांत डिंडोर की रिपोर्ट
https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140
TONK// कांग्रेस पदाधिकारियों ने गौशाला में सेवा कर मनाया डोटासरा का जन्मदिन
TONK// भाजपा जिलाध्यक्ष ने व्यापारियों को दी जीएसटी सुधारों की जानकारी