JAIPUR // राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने स्वामिनारायण अक्षरधाम मंदिर

JAIPUR // राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने स्वामिनारायण अक्षरधाम मंदिर

JAIPUR
JAIPUR

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने स्वामिनारायण अक्षरधाम मंदिर, वैशाली नगर, जयपुर में अक्षरधाम मंदिरों के निर्माता परम पूज्य महंत स्वामी महाराज से ससम्मान भेंट की। इस अवसर पर मदन दिलावर ने राजस्थान के विद्यार्थियों के लिए बी.ए.पी.एस. संस्था द्वारा संचालित “चलो बने आदर्श” परियोजना की प्रशंसा की और इसे राज्य के सभी विद्यालयों में अपनाने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने इस दिशा में नई प्रयोजना के शुभारंभ की घोषणा करते हुए कहा कि यह पहल विद्यार्थियों के चरित्र, संस्कार और समग्र विकास के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी।

“चलो बने आदर्श” बी.ए.पी.एस. संस्था की एक अनूठी शैक्षणिक एवं संस्कारमूलक पहल है, जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों में शिक्षण, संस्कार, संस्कृति और स्वास्थ्य जैसे मूल्यों का संवर्धन वीडियो लेक्चर्स के माध्यम से किया जाता है, ताकि वे भविष्य में आदर्श बालक, आदर्श विद्यार्थी और आदर्श नागरिक बन सकें। इस अवसर पर परम पूज्य महंत स्वामी महाराज ने मंत्री के सुदृढ़ स्वास्थ्य, दीर्घायु और सफल कार्यकाल के लिए भगवान से प्रार्थना की.

https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140

https://x.com/tv_chanaky5736

जयपुर से सुमन झाखड़ की रिपोर्ट

RAJSAMAND// ग्रामीण और शहरी सेवा शिविरों में एक भी पात्र वंचित न रहे, सभी विभाग गंभीरता से कार्य करें – कलक्टर 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *