TONK // ग्रामीण सेवा शिविरों में आमजन की समस्याओं का समाधान

TONK // जिले में आयोजित हो रहे ग्रामीण सेवा शिविरों में आमजन की समस्याओं का समाधान हो रहा

TONK
TONK

TONK – टोंक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार जिले में आयोजित हो रहे ग्रामीण सेवा शिविरों में आमजन की समस्याओं का समाधान हो रहा है। साथ ही उन्हें केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का मौके पर ही लाभ मिल रहा है। राहत मिलने पर लाभार्थियों द्वारा मुख्यमंत्री और राजस्थान सरकार का आभार जताया जा रहा है। शिविर में मिला ग्रामीणों को पट्टा, जताया राज्य सरकार का आभार जिले में शुक्रवार को विभिन्न स्थानों पर ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित हुए, जिनमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों को राहत मिली। राहत मिलने पर लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री और राजस्थान सरकार का आभार जताया। इसी क्रम में पंचायत समिति टोंक की ग्राम पंचायत लवादर में ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित हुआ। इस दौरान पंचायती राज विभाग द्वारा शिविर में वंचित परिवारों में पट्टों का वितरण किया। परिवादी गिर्राज मीणा को स्वामीत्व योजना में पट्टा दिया गया। पट्टा मिलने पर गिर्राज ने कहा कि वह अब इस पट्टे से लोन लेकर स्वरोजगार की नई शुरुआत करेगा।

TONK – इसी तरह पंचायत समिति देवली की ग्राम पंचायत डाबरकलां में स्थानीय विधायक राजेन्द्र गुर्जर के हाथों से प्रार्थी शैतान सिंह कुमावत को मकान का पट्टा मिलने पर उसने आभार जताया। शैतान सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायत कार्यालय में आवश्यक दस्तावेज जमा कराने के बाद इतना जल्दी पट्टा मिल जाने से वह बेहद खुश है। आज उसे मकान का मालिकाना हक प्राप्त हो गया है। पंचायत समिति टोंक की ग्राम पंचायत घांस में आयोजित शिविर में भी बड़ी संख्या में पात्र लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिला। पुश्तैनी मकान का पट्टा मिलने पर मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए संजय शर्मा ने कहा कि इस तरह के शिविरों से आमजन के काम जल्दी एवं सुगमता से हो जाते है। ग्रामीण सेवा शिविर में मिला मंगला पशु बीमा का लाभ,

https://x.com/rajsthan15735

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट

BARAN// जिले में महात्मा गांधी जी की 156 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि व स्वच्छता अभियान का आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *