TONK // धार्मिक णमोकार मंत्र के जाप से पाप नष्ट होते हैं, कर्मों का क्षय होता है तथा पुण्य की प्राप्ति होती

टोंक में धार्मिक णमोकार मंत्र के जाप से पाप नष्ट होते हैं, कर्मों का क्षय होता है तथा पुण्य की प्राप्ति होती है।आचार्य वर्धमान सागर पंचम पट्टाधीश आचार्य वर्धमान सागर संघ सहित अतिशय क्षेत्र टोंक नगर में विराजित है। आचार्य के सानिध्य में 1 अक्टूबर को अनेक धार्मिक अनुष्ठान प्रातः से लेकर रात्रि तक हुए जिसमें प्रातः काल दीक्षार्थी अवनीश भाई द्वारा श्रीजी का पंचामृत अभिषेक किया गया। आचार्य के प्रवचन के बाद 9 दिवसीय अखंड णमोकार मंत्र पाठ का समापन आचार्य वर्धमान सागर सानिध्य में हुआ। अचार्य संघ की आहारचार्य के बाद दीक्षार्थी अवनीश भाई द्वारा करपात्र में भोजन ग्रहण किया गया। दोपहर में संघ सानिध्य में वृहद प्रतिक्रमण प्रत्ययाखान कर दीक्षार्थी द्वारा गणधर वलय विधान की पूजन की गई। शाम को संपूर्ण समाज द्वारा बिनौरी शोभायात्रा निकाली जाकर दीक्षा की अनुमोदना हेतु श्रीफल,सूखे मेवे आदि से गोद भरी गई। प्रातः काल आचार्य ने उपदेश में बताया कि जीवन परिवर्तनशील है संसारी प्राणी जन्म लेता है शरीर में आयु अनुसार बालपन, किशोर अवस्था ,युवक अवस्था प्रौढ़ और बुढ़ापा क्रम से आता है इसलिए जीवन में आयु परिवर्तन का महत्व समझना जरूरी है कि हर पल हर क्षण हमारी आयु कम हो रही है ।
कल भव्य प्राणी दीक्षा ले रहे हैं दीक्षा व्यक्ति तभी लेता है वह संसार के दुखों से थक जाता है ,संसार उसे कष्टमय लगता है संसार के डॉक्टर जवाब दे देते हैं तब व्यक्ति अपनी जिन धर्म पर आस्था के कारण सबसे बड़े गुरु आचार्य परमेष्ठी के पास आता है और निवेदन करता है कि आप मुझे दीक्षा देकर जन्म मरण के रोग से छुटकारा दिला दो में दीक्षा लेना चाहता हूं दीक्षा जीवन में आमूल चूल परिवर्तन है, दीक्षा लेने से ड्रेस ,एड्रेस और लंच बदल जाता है। यह मंगल देश नाम आचार्य वर्धमान सागर महाराज ने प्रथम आचार्य शांति सागर प्रवचन माला के अंतर्गत धर्म सभा में प्रकट की । राजेश पंचोलिया के अनुसार आचार्य ने आगे बताया कि अतिशय क्षेत्र टोंक नगर में 9 दिन अखंड श्री णमोकार मंत्र का पाठ संपूर्ण समाज ने आचार्य संघ सानिध्य में किया है इससे पाप कर्म से आप बचते हैं ,कर्मों का नाश होता है और पुण्य की प्राप्ति होती है।माज प्रवक्ता पवन कंटान व विकास जागीरदार अनुसार
इस अवसर पर मुनि श्री हितेंद्र सागर ने उपदेश मैं बताया कि 84 लाख मित्रों का राजा णमोकार मंत्र है
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
TONK// सेवा भारती समिति के तत्वावधान में सौ कन्याओं को भोजन करा कर, उपहार किये भेंट