TONK // निःशुल्क विद्युत चलित चाक व मिट्टी गुंथने की मशीनें वितरित व नये लाभार्थियों का चयन

TONK // टोंक में माटी कला कामगारों को निःशुल्क विद्युत चलित चाक व मिट्टी गुंथने की मशीनें वितरित व नये लाभार्थियों का चयन

TONK
TONK

टोंक जिला मुख्यालय पर प्रजापति छात्रावास भवन पन्नाधाय कॉलेज रोड में श्रीयादे माटी कला बोर्ड द्वारा वर्ष 2024-25 में चयनित 20 लाभार्थियों को 10 दिवसीय प्रशिक्षण उपरांत इलेक्ट्रिक चाक व मिट्टी गुंथने की (पगमिल) मशीन का वितरण किया गया। साथ ही जिन्होंने इस वर्ष ऑनलाइन आवेदन किए हैं, उनकी लॉटरी भी विधानसभा क्षेत्रवाइज निकली गई। टोंक जिले की चार विधानसभा क्षेत्र से 40 लाभार्थियों का चयन किया गया।बोर्ड के सीईओ डॉ. राहुलराज ने बताया कि राजस्थान सरकार और माटी कला बोर्ड द्वारा निशुल्क उपलब्ध करवाई गई मशीनें कामगारों के रोजगार और जीवन स्तर को सुदृढ़ करेंगी।

उन्होंने इसे कारीगरों को आधुनिक तकनीक से लैस करने की महत्वपूर्ण पहल बताते हुए कहा कि विद्युत चालित चाक और मिट्टी गुंथने की मशीन से लागत व मेहनत कम होगी, उत्पादन बढ़ेगा और आय में वृद्धि होगी। कार्यक्रम में मां श्रीयादे शिक्षा समिति के अध्यक्ष घासीलाल प्रजापत, उपाध्यक्ष कजोड़ मल, सचिव गिरिराज, रामकिशोर पूर्व उपाध्यक्ष कैलाश, कंचन देवी,रामलाल, श्रवण सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट

BIKANER // “एक पेड़ माँ के नाम”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *