TONK // मुख्यमंत्री द्वारा श्रीराम चौक जैतारण ब्यावर में 362 करोड कार्या के शिलान्यास एवं लोर्कापण कार्यक्रम

टोंक जिला प्रमुख सरोज बसंल को राज्य स्तरीय सेवा पखवाडा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा श्रीराम चौक जैतारण ब्यावर में 362 करोड कार्या के शिलान्यास एवं लोर्कापण कार्यक्रम, 1.87 लाख निर्माण श्रमिकों को 209 करोड रूपए का हस्तान्तरण तथा दिव्यांगजनों को स्कूटी एवं उपकरण वितरण कार्यक्रम में सूचना एवं प्रौधोगिकी विभाग टोंक के वीसी रूम से विडियो कान्फ्रेसिंग के जरिये भाग लिया गया। सेवा पखवाडा कार्यक्रम के अन्तर्गत सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग टोंक के उप निदेशक करतार सिंह मीणा द्वारा अवगत कराया गया कि विषेष योग्यजन बच्चों को उपकरण वितरण किया जावेगा। जिला प्रमुख सरोज बसंल एवं जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल द्वारा 05 विषेष योग्यजन बच्चों को कान से सुनने की मशीन व 05 विशेष योग्यजन बच्चों को विषेष योग्यजन कीट का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में ललित कुमार अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद टोंक, करतार सिंह मीना उप निदेशक सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग टोंक, डॉ शैलेन्द्र चौधरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी टोंक आदि जिला स्तरीय अधिकारियो ने भाग लिया।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट