TONK // जिला प्रमुख सरोज बसंल ने सेवा पर्व पखवाडा अन्तर्गत ग्रामीण सेवा शिविर का किया शुभारंभ

टोंक जिला प्रमुख सरोज बसंल ने पंचातय समिति टोंक में ग्राम पंचायत लाम्बा एवं दाखिया में सेवा पर्व पखवाडा अन्तर्गत ग्रामीण सेवा शिविर का किया शुभारंभ। जिला प्रमुख सरोज बसंल ने सेवा शिविर का शुभारंभ कर जनता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर प्रारम्भ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रेरणा सबका साथ सबका विकास मूल मंत्र से शिविर द्वारा सभी ग्रामीणों को लाभ प्रदान किया जा रहा है। बसंल ने कहा कि शिविर में राजस्व, गामीण विकास, पंचायती राज, वन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पशुपालन, उर्जा, कृषि, आयोजना, जिला अग्रणी बैंक, जनजातीय एवं क्षेत्री विकास, खाध, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास, श्रम, आपदा प्रबन्धन एवं सहायता एवं जन संसाधान विभाग से संबंधित समस्त कार्य किये जा रहे है।
शिविर में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन से प्राप्त प्रार्थना पत्र अभ्यावेदनों को शिविर में ही निस्तारण करे ताकि परिवादी को लाभ मिल सके। ग्राम पंचायत लाम्बा के शिविर विधुत, जनस्वास्थ्य अभियान्त्रिकी, बीसलपुर पेयजल योजना, वन, कृषि, खाध एवं रसद एवं ग्राम पंचायत दाखिया में राजस्व, जनस्वास्थ्य अभियान्त्रिकी, बीसलपुर पेयजल योजना वन,पशुपालन, विधुत, खाध एवं रसद विभाग के शिविर में अनुपस्थित अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु प्रभारी अधिकारी शिविर मावेन्द्र जायसवाल तहसीलदार, टोंक एवं सविता राठौड विकास अधिकारी पंचायत समिति टोंक को निर्देशित किया गया। जिला प्रमुख ने नाराजगी व्यक्त करते हुए शिविर प्रभारियों को निर्देशित किया कि शिविर में जिम्मेदार अधिकारी भाग लेवे किसी सहायक को नहीं भेजे जिससे शिविर में समस्या को सामाधान नही हो पाता है। जिला प्रमुख सरोज बसंल ने ग्राम पंचायत लाम्बा द्वारा शिविर में निर्मित 25 पट्टे एवं ग्राम पंचायत दाखिया द्वारा शिविर में निर्मित 30 पट्टे लाभार्थियों को वितरित किये गये जिसमें शिविर में उपस्थित तुलसीलराम जाट, रामफूल बैरवा, मोहनलाल पांचाल, रामस्वरूप बैरवा, ममता रैगर, धारा सिंह, बनवारी बैरवा, हनुमान बैरवा तथा राजस्व विभाग द्वारा ग्राम पंचायत लाम्बा में काफी समय से लंबित नामान्तकरण शुद्धिकरण का भी कार्य किया गया तथा 3 व्यक्तियों को शिविर में खाध सुरक्षा में मंजू खारवाल, सुमन जाट आदि को जोडा गया। कृषि विभाग द्वारा ग्राम पंचातय दाखिया के शिविर में 28 लाभार्थियों को बीज का मिनी किट एवं श्रम विभाग द्वारा 5 लाभार्थियों का टूल किट स्वीकृत किया गया।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
BARI // सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत कंचनपुर मंडल में कार्यशाला हुई आयोजित
BARAN // अटरू में सम्पन्न हुई खेल प्रतियोगिता, 582 खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा