KUSHALGARH// नगर पालिका कुशलगढ़ द्वारा एक महीने तक शिविर का आयोजन

KUSHALGARH// कुशलगढ़ नगर पालिका में “शहरी सेवा शिविर”2025 का आयोजन किया जा रहा है। शासन सचिव महोदय, स्वायत शासन विभाग, राजस्थान जयपुर प्रमुख शासन सचिव, नगरीय विकास विभाग, राजस्थान जयपुर द्वारा आदेश अनुसार दिनांक 17/ 9 /2025 से लेकर 17/10/2025 तक इस शिविर का आयोजन नगर पालिका कुशलगढ़ द्वारा किया जाना है. नगर पालिका शिविर प्रभारी अधिकारी हरेंद्र सिंह भाटी ने सूचना देते हुए कहा कि शहरी सेवा शिविर 2025 की सूचना पत्र मिलते ही उनके द्वारा सारे कर्मचारी को अपने-अपने कार्य शॉप दिए गए हैं पूर्ण रूप से तैयारी कर दी जा रही है यह शिविर पूरे 1 महीने तक रखा गया है।
KUSHALGARH// जिसमें हर वार्ड में एक-एक दिन का शिविर आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी वार्डों के पार्षदों को इसकी सूचना दी जा रही है। जिससे कि जनता को इसका लाभ अधिक से अधिक मिल सके।,” शहरी सेवा शिविर 2025 “में मुख्य रूप से पट्टा संबंधित, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, पेंशनर संबंधित ,अन्य कार्य किए जाएंगे। इस अवसर पर कुशलगढ़ वरिष्ठ सहायक रेखा मीणा,नगर पालिका प्रतिपक्ष नेता रजनीकांत खबरिया,राहुल जोशी,नेहा सोनी जितेंद्र कोवलिया आदि उपस्थित रहे।
कुशलगढ़ से लीना ठाकुर की रिपोर्ट
https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140
BANSWARA // बांसवाड़ा में जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन
BARAN // अंता विधानसभा उपचुनाव की तैयारी तेज, कलक्टर ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया
TONK// अतिशय क्षेत्र टोंक में बालिकाओं की दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न