DUDU // जिला प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल ने दूदू में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों और फसलों के नुकसान का लिया जायजा

दूदू विधानसभा में जिला प्रभारी और मंत्री जोगाराम पटेल ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने पडासौली के पास गाँव जाकर लगातार हुई बारिश से फसलों और खेतों को हुए नुकसान का जायजा लिया। अधिकारियों से क्षेत्र की स्थिति का पूरा ब्यौरा लिया और उन्हें आवश्यक निर्देश दिए।

मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा। लगातार बारिश के कारण दूदू क्षेत्र के कई गांवों में जलभराव हो गया था, और इसी के मद्देनजर उन्होंने बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा कर किसानों से रूबरू होकर समस्याओं को समझा।

दूदू दौरे के बाद मंत्री जोगाराम पटेल छापरवाडा बांध पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा की जाएगी और पानी की निकासी को लेकर अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए जाएंगे।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
दूदू से ओमप्रकाश चौधरी की रिपोर्ट