SAWAI MADHOPUR // खण्डार में गणपति महोत्सव का छठा दिन, भजन संध्या में मीनू जायसवाल ने बाँधा समा

SAWAI MADHOPUR

SAWAI MADHOPUR // खण्डार गणपति महोत्सव: मीनू जायसवाल के भजनों पर झूमे श्रोता, राधा अष्टमी पर सजीव झांकी भी सजाई

SAWAI MADHOPUR
SAWAI MADHOPUR

खण्डार स्थित खारी बावड़ी हनुमान जी परिसर में गणेश सेवा समिति द्वारा गणपति महोत्सव के विशाल आयोजन का आज छठा दिन है पाण्डाल में रोज शाम को 8 बजे से भजन संध्या का आयोजन होता है जिसमें हर दिन बडे बडे गायक अपनी मधुर आवाज में शानदार भजनो की प्रस्तुति देते हैं इसी के तहत आज रात्रि विशेष आमन्त्रित गायिका जयपुर से आई मीनू जायसवाल ने अपनी मधुर आवाज में शानदार भजनो की स्वर लहरी बिखेर कर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया जिसने पाण्डाल में उपस्थित श्रोताओं को नाचने को मजबूर कर दिया।

SAWAI MADHOPUR
SAWAI MADHOPUR

उनके प्रमुख भजनो में कारो करो कर गूजरी, तेरी गलियो का हूं आशिक, साथ ही श्याम भजन आया हूँ बाबा, आ गया में खाटू वाले, ओ सांवरे मुझे तेरी जरूरत है, तू मेरा मांझी है तू मेरा खिवैया है, आदि भजनो द्वारा खूब वाह वाही लूटी और देर रात्रि तक श्रोता परिसर में जमे रहे।

पिछली रात्रि को भी राधा अष्टमी का पर्व भी बड़ी धूम धाम से मनाया गया जिसमे कलाकारो ने राधा रानी के भजनो से शमा बांधा। गणेश सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने राधा जी की सजीव झांकी सजाई और केक काटा। समिती के अध्यक्ष कैलाश मोदी ने बताया की 5 तारीख तक हर दिन नया गायक गायिका बुलाई जाएगी।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

सवाई माधोपुर से बृजेश त्रिवेदी की रिपोर्ट

BIKANER // नापासर में पानी सप्लाई बंद का बड़ा खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *