BIKANER // अनुराधा पारीक को 2 साल तक पानी से वंचित रखा, लाइन में लगाई गई प्लेट से मामला उजागर

नापासर की सामाजिक कार्यकर्ता, पूर्व बीकानेर पंचायत समिति सदस्य एवं भाजपा देहात की पूर्व जिला मंत्री अनुराधा पारीक के घर बसंत बिहार कॉलोनी में पिछले दो वर्षों से जलदाय विभाग की सप्लाई से एक बूंद पानी नहीं आ रहा था। मजबूरन वे टैंकर गिरवाकर काम चला रही थीं और बार-बार उच्चाधिकारियों से लेकर नापासर के अभियंताओं तक शिकायत करती रहीं, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इसी समस्या से त्रस्त होकर सोमवार को अनुराधा पारीक ने सुबह 11 बजे जलदाय विभाग कार्यालय में धरना लगा दिया।

अचानक हुए इस कदम से अधिकारी सकते में आ गए। मौके पर पहुंचे कनिष्ठ अभियंता रवि कुमार ने समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया और शाम को कॉलोनी में खुद निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान गेट के पास स्थित सप्लाई लाइन खुदवाने पर चौंकाने वाला मामला सामने आया। अनुराधा पारीक के घर जाने वाली पाइप लाइन के आगे एक गोल प्लेट लगाकर पानी की सप्लाई बंद कर दी गई थी।
मौके पर मौजूद विभागीय कार्मिक जयकिशन ने बताया कि काफी समय पहले यह कार्य उस वक्त के लाइनमैन हनुमान नाई द्वारा किया गया था। यह बयान कनिष्ठ अभियंता, विभागीय स्टाफ, अनुराधा पारीक और कॉलोनीवासी सबके सामने दिया गया। ज्ञात रहे की सामाजिक कार्यकर्ता अनुराधा पारीक दिव्यांग महिला है और इस प्रकार एक दिव्यांग महिला को दो वर्षों तक एक कार्मिक के द्वारा परेशान करना बहुत बड़ा अपराध होता है।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बीकानेर से शिव शर्मा की रिपोर्ट
TONK // महर्षि गर्गाचार्य जन्मोत्सव पर महारुद्राभिषेक व सम्मान समारोह