JAIPUR // जयपुर के रोहन ने दी 3 लोगों को नई जिंदगी, हादसे में ब्रेनडेड होने के बाद किडनी-लिवर डोनेट

जयपुर से बड़ी और दिल छू लेने वाली खबर आ रही है। 19 साल के रोहन शर्मा, जो जयपुर के चौमूं इलाके के रहने वाले थे, अपने जीवन के अंतिम पलों में तीन लोगों को नई जिंदगी देने में सफल रहे। 24 अगस्त को रोहन अपने भाई के साथ बाइक से घर लौट रहे थे, तभी राजावास पुलिया के पास एक ट्रेलर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। गंभीर घायल रोहन को तुरंत एसएमएस ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया। 27 अगस्त की रात को उनका ब्रेनडेड हो गया।

हालांकि, इस दर्दनाक हादसे के बावजूद रोहन और उनके परिवार ने इंसानियत का उदाहरण पेश किया। परिवार ने डॉक्टरों की समझाइश और लंबी चर्चा के बाद रोहन की दो किडनियां और लिवर डोनेट करने का फैसला किया। हार्ट डोनेशन के लिए परिवार ने मना कर दिया।

एसएमएस हॉस्पिटल के प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी, हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी, ऑप्टिमाइजेशन प्रभारी डॉ. चित्रा सिंह और कोऑर्डिनेटर प्रभारी रामप्रसाद मीणा ने इस ट्रांसप्लांट प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाई। ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया रविवार सुबह सफलतापूर्वक पूरी हुई, और इसके बाद रोहन की बॉडी परिवार को सौंप दी गई। रोहन का ये साहसिक और मानवतावादी कदम निश्चित ही कई लोगों के लिए प्रेरणा बन गया है।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
न्यूज डेस्क से तुषार शर्मा की रिपोर्ट