JAIPUR // जयपुर एसओजी की कार्रवाई – स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2022 में डमी कैंडिडेट बैठाने वाला आरोपी पति-पत्नी को पकड़ा गया

जयपुर एस ओजी की बड़ी कार्रवाई, डमी केंडिडेट प्रकरण में वांछित दो आरोपीयों को किया गिरफ्तार।

एस ओजी के अतिरिक्त महानिदेशक वीके सिंह ने बताया कि तृतीय क्षेत्र अध्यापक लेबल द्वितीय स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2022 से सम्बंधित प्रकरण 5/2025 पुलिस थाना एसओजी में डालूराम मीणा ने अपनी भाभी रेखा मीणा के स्थान पर अपनी पत्नी मौसम मीणा को डमी केंडिडेट के रूप में बैठाकर स्कूल व्याख्याता (हिन्दी) भर्ती परीक्षा वर्ष 2022 में दिलवाईं थी। एस ओजी ने आरोपी डालूं राम मीणा व पत्नी मौसम मीणा को भोपाल गढ़ जोधपुर से किया गिरफ्तार।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट
JAIPUR // साइबर सैल दक्षिण पुलिस थाना मानसरोवर व पुलिस थाना शिप्रा पथ की बड़ी कार्रवाई