SAWAI MADHOPUR // गाजे-बाजे के साथ खण्डार से अलवर के लिए निकली 12वीं पैदल यात्रा, 70 से अधिक यात्री शामिल

जन जन की आराध्या और सैन समाज की पूज्या सती माता नारायणी माता की पैदल यात्रा आज खण्डार शहर से गाजे बाजे एवं धूमधाम से रवाना हुई। सैन समाज खण्डार के वरिष्ठ दीनदयाल सैन ने बताया कि यह नारायणी धाम अलवर को जाने वाली 12 वीं पैदल यात्रा है जिसमें लगभग 70-80 यात्री शामिल है।

सर्व प्रथम आज सैन समाज के लक्षमीनारायण जी मन्दिर मे समाज के वरिष्ठ एवं गणमान्य लोगों की उपस्थिति में विद्वान पण्डितो द्वारा मन्त्रोच्चार से ध्वज पूजन करवाया उसके पश्चात समाज के रामकिशोर माणोलिया , दीनदयाल सैन, सत्यनारायण सैन, कैलाश करीरा वाले रघुवीर कानरदा, कैलाश आंकोदा, दुलीचन्द , तुलसी राम, पवन सैन, लवकुश सैन, कल्ला सैन, लक्षमीनारायण सैन, हनुमान करीरा, प्रहलाद, शिवचरण, राजेश चौहान की उपस्थिति में यात्रा को रवाना किया।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
सवाई माधोपुर से बृजेश त्रिवेदी की रिपोर्ट
BARI// काली पट्टी बांधकर कर रहे काम,नहीं हुई सुनवाई तो करेंगे हड़ताल