BARAN // गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गूंजा कवाई – तेजाजी चौक पंडाल में भक्तों की भारी भीड़, बच्चों की प्रस्तुतियों ने बांधा समां

तेजाजी चौक के पंडाल में उमड़ा आस्था का सैलाब कवाई कस्बे में गणपति उत्सव की धूम मची हुई है। जगह – जगह सजे पंडालों में श्रद्धालओं की भीड़ उमड़ पड़ी। तेजाजी चौक स्थित पंडाल में भक्ति का ऐसा सैलाब उमड़ पड़ा पूरा चौक “गणपति बप्पा मोरया” के जयकारों से गूंज उठा।

वहीं बच्चों की मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जहां नृत्य, भजन और नाटिकाओं से बच्चों ने भक्ति और कला का सुंदर संगम पेश किया। वहीं हर शाम होने वाली महा आरती में भी श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। ढोल-नगाड़ों और घंटियों की गूंज से वातावरण गणेशमय हो गया। साथ ही भक्तों ने श्रद्धा और उल्लास के साथ पूजा-अर्चना भी की।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बारां से राजेश कुमार मंगल की रिपोर्ट
BIKANER // नापासर में तिरंगे का अपमान, सड़कों पर गिरे राष्ट्रीय ध्वज