JAIPUR // साइबर सेल दक्षिण और विधायकपुरी थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, गुरुग्राम से फरार महिला और बेटा दबोचे

जयपुर की साईबर सैल दक्षिण व विधायकपुरी थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, धोखाधड़ी के मामले में पांच साल से फरार वांछित आठ हजार रुपए की ईनामी आरोपी महिला व उसके बेटे को गुरुग्राम से किया गिरफ्तार।
विधायकपुरी थाना अधिकारी बनवारी लाल मीणा के नेतृत्व में टीम गठित की गई, गठित टीम के सदस्य तकनीकी शाखा के हेड कांस्टेबल लोकेश कुमार द्वारा लंबे समय से आरोपियों के सम्बन्ध में आसुचनाऐ इक्कट्ठी की गई व तकनीकी आधार पर आरोपी महिला आशा गुप्ता व बेटे आदित्य खंडेलवाल को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
एक ही प्रॉपर्टी के दस्तावेज पर फर्जी तरीके से कई फाइनेंस कंपनीयो व बैंकों से उठा रखा था मोटा ऋण आरोपियों को पकड़ने में अहम भूमिका तकनीकी शाखा के हेड कांस्टेबल लोकेश कुमार की विशेष भूमिका रही।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट
TONK // समरावता थप्पड़ कांड: नरेश मीणा की पेशी, अगली सुनवाई 11 सितंबर