TONK // निजीकरण व लंबित मांगों के खिलाफ 3 दिन तक कर्मचारी जताएंगे विरोध

टोंक लैब टेक्नीशियन निजीकरण एवं मांगों को लेकर तीन दिन काली पट्टी बांधकर आज से हीतीन दिन तक कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन शुरु किया। पूरे प्रदेश में निजीकरण के खिलाफ जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री चिकित्सा मंत्री को ज्ञापन सौंपे गए अब लैब टेक्नीशियन पूरे प्रदेश में तीन दिन 28 से 30 अगस्त 2025 तक काली पट्टी बांधकर निजीकरण के खिलाफ एवं पदनाम, ग्रेड पे जैसी मांगों पर विभाग के नकारात्मक रुख के चलते काली पट्टी बांधकर अपना विरोध प्रदर्शन किया।
जिला अध्यक्ष भंवरलाल चोधरी के नेतृत्व में आज से हीजिलेभर में लेब टेक्नीशियन कर्मचारीयों ने एवं जिला कार्यकारिणी सदस्यों ने विभाग ने पूरे राजस्थान में निजीकरण पर जितनी तत्परता से काम किया है उतनी ही कार्मिकों की मांगों पर ढिलाई बरत रहा है।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
5 महीने से FD, DOP, RPSC, RSSB, LAW से सभी जगह से सक्षम स्तर से अनुमोदित पत्रावली को दबा करके बैठा है उसका कैबिनेट अनुदान के बाद गजट नोटिफिकेशन नहीं होने दे रहा जिससे कार्मिकों में आक्रोश है, काली पट्टी के बाद जल्द कार्य बंद करके अपना विरोध प्रदर्शन किया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी विभाग की कार्यशैली रहेगी।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट