TONK // शहरभर में गणेश प्रतिमाओं की स्थापना, अनंत चतुर्दशी को शोभायात्रा के साथ विसर्जन

टोंक जिला मुख्यालय पर शहर के विभिन्न मंदिरों में मंडल समितियों की ओर से गणेश प्रतिमाओं की धूमधाम से पूजा अर्चना कर गणपति बप्पा को स्थापित कर 11दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ किया गया।

धर्मोंतथान सेवा टोंक के केलाश शर्मा ने बताया कि 30वे गणेश महोत्सव का शुभारंभ मंदिर काफला बाजार टोंक में शहर के विभिन्न स्थानों पर स्थापित होने वाली 19पतिमाओ की विधिवत पूजा कर समारोह का शुभारंभ किया।वहीं दूसरी ओर अंबिका कालोनी में अंबिका राजा गणेश जी को कालोनी वासियों ने पूजा कर स्थापित किया।
अजय खिंची ने बताया कि अनंत चतुर्दशी तक प्रतिदिन गणेश जी के बंधन कीर्तन के साथ 11दिन बाद भव्य शोभायात्रा के साथ गणेश विसर्जन किया जायेगा। इस मोके पर कालोनी के राजाराम चोधरी मुकेश, गणेश, प्रेमनारायण, राजारामसाहू, रामपाल, हरिओम, रवि, आदि कालोनीवासियों की उपस्थिति रही।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट