SAWAI MADHOPUR // श्रद्धा, उल्लास और रिमझिम बारिश के संगम में उमड़े श्रद्धालु

SAWAI MADHOPUR – सवाई माधोपुर से बड़ी खबर, 27 अगस्त। रणथंभौर दुर्ग स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री त्रिनेत्र गणेश मंदिर में चल रहे तीन दिवसीय वार्षिक लक्खी मेले के दूसरे दिन गणेश चतुर्थी और बुधवार के अनूठे संयोग ने श्रद्धा और उल्लास को चरम पर पहुँचाया। लाखों श्रद्धालु झूमते-गाते और जयकारों की गूँज के बीच दुर्गम पहाड़ी चढ़कर भगवान त्रिनेत्र गणेश जी के विशेष श्रृंगार के दर्शन कर अपनी मनौतियाँ माँगते नजर आए

बारिश के बावजूद भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ। रिमझिम बारिश में भीगते हुए श्रद्धालु “गणपति बप्पा मोरिया” के जयकारों के साथ मंदिर पहुंचे। भीड़ इतनी बड़ी थी कि मेले के मार्ग में कदम रखने तक की जगह नहीं थी, फिर भी प्रशासन और मंदिर ट्रस्ट की बेहतर व्यवस्थाओं के चलते मंदिर प्रांगण में सभी को सुचारू रूप से दर्शन हुए।

मेला मार्ग पर विभिन्न सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों, व्यापार मंडलों और भामाशाहों की ओर से जगह-जगह भंडारे सजाए गए। श्रद्धालुओं को भोजन, चाय-नाश्ता, पूरी-सब्जी, खीर-मालपुआ, जलेबी-कचोरी, शरबत और काढ़ा जैसी प्रसादी परोसी गई। श्रद्धालु इन भंडारों पर बड़ी श्रद्धा और आत्मीयता के साथ प्रसादी ग्रहण करते नजर आए।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए। मेले को 10 जोनों में बाँटा गया और 1500 से अधिक पुलिसकर्मी तथा अधिकारी तैनात रहे। महिला एवं पुरुषों की कतारें अलग रखी गई। रोडवेज की 55 बसें श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए जुटाईं गईं। नदी-नालों पर गोताखोर तैनात रहे और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की गई।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
सवाई माधोपुर से बृजेश त्रिवेदी की रिपोर्ट।
TONK // सांखना पंचायत में सामुदायिक भवन और वाचनालय का लोकार्पण