TONK // गौमाता की पूजा और हरा चारा खिलाकर मनाया जन्मदिन, शुभकामनाएं देने पहुंचे समाजजन

टोंक में श्री गांधी गौशाला समिति के अध्यक्ष व भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र पराना ने अपना जन्मदिन श्री गांधी गौशाला में गौ माता की पूजा कर व उन्हें हरा चारा गुड़ आदि खिलाकर मनाया।

इस अवसर पर गौशाला समिति के संरक्षक अभय मलजी बम कंकाली मंदिर के महंत दुर्गा लाल गोस्वामी, संरक्षक लड्डू किराड, गौशाला समिति के कोषाध्यक्ष बालकिशन गर्ग, धर्मेंद्र राजावत, दुर्गेश गुप्ता, सत्यनारायण सोनी, राजू खंडेलवाल, सुनील खंडेलवाल, प्रकाश सोनी, चतुरदास राका और रामावतार सिंगोदिया आदि ने माला साफा पहनाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
JAIPUR // भारत विश्वगुरु बनेगा सभी के प्रयास से: वर्क संस्था