TONK // समाज को धर्म के लिए संगठित होना जरूरी – आचार्य वर्धमान सागर

TONK

TONK // टोंक में आचार्य वर्धमान सागर ने दिया संदेश, कहा- साधु का लक्षण परिग्रह और कषाय रहित होना चाहिए!

TONK
TONK

टोंक में आगम साधु के नेत्र हैं समाज को धर्म के लिए संगठित होना बहुत जरूरी है आचार्य वर्धमान सागर आचार्य वर्धमान सागर चातुर्मास हेतु संघ सहित टोंक विराजित है। उपदेश में बताया कि साधु के नेत्र आगम है साधु को आगम अनुसार चलना चाहिए ,साधु का लक्षण परिग्रह रहित , कषाय रहित होकर स्वाध्याय प्रेमी होना चाहिए।

TONK
TONK

सभी का समाज को जोड़ना चाहिए यदि समाज जोड़ नहीं सके तो तोड़ना का कारण नहीं होना चाहिए। वर्तमान में समाज को संगठित होना बहुत जरूरी है। सभी को प्रेम ,वात्सल्य भाव रखकर समाज को संगठित करना चाहिए। संत वाद और पंथवाद के सन्दर्भ में बताया कि प्रथमाचार्य शांतिसागर , वीरसागर के जीवन,उपदेश से तथा, शिवसागर , धर्मसागर ,अजीतसागर , श्रुतसागर महाराज के मंगल सानिध्य में यही शिक्षा ज्ञान ग्रहण किया कि हम अपनी छोड़ेगे नहीं,और आपकी बिगाड़ेगे भी नहीं।

यह सूत्र हमने जीवन में 57 वर्षों के संयम जीवन में अपनाया हैं और शिष्यों को भी यही प्रेरणा देते है। यह मंगल देशना प्रथमाचार्य शांतिसागर जी महाराज आचार्य पद प्रतिष्ठापना शताब्दी महोत्सव की दो दिवसीय गोष्ठी में आयोजित विद्वानों की सभा में प्रकट की।

https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट

BIKANER // एसपी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी अमेरिका में हुए सम्मानित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *