TONK // स्वच्छता मिशन की बैठक जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई

TONK // जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कलक्ट्रेट सभागार में जल और स्वच्छता मिशन की बैठक

TONK
TONK

TONK – जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कलक्ट्रेट सभागार में जल और स्वच्छता मिशन की बैठक जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई। जिला कलेक्टर ने जिले में जल जीवन मिशन के तहत घर-घर नल कनेक्शन की प्रगति की जानकारी ली तथा शेष कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल, आंगनबाड़ी, ग्राम पंचायत भवन और स्वास्थ्य केन्द्रों में पेयजल पाईप लाईन से टेप कनेक्शन को प्राथमिकता से करने पर जोर दिया। जिला कलेक्टर ने कहा की जेजेएम में गांवों में पाईप लाईन डालने एवं घर-घर नल कनेक्शन के दौरान तोड़ी गई सड़को को पुनः सही करने में संवेदक द्वारा लापरवाही बरती जा रही है।

TONK – इसकी शिकायतें आमजन से मिल रही है। विभाग इसकी मॉनिटरिंग करें कि तोड़ी गई सड़को का गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित हो। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश गोयल ने बताया की जिले में 2 लाख 36 हजार 368 घरों में नल कलेक्शन किए जाने है। इनमें से 1 लाख 54 हजार घरों में यह कार्य पूरा हो चुका है। जो कि लगभग 65 प्रतिशत है। शेष 80 हजार 498 घरों में एक्शन पालन बनाकर इसे शीघ्र पूरा किया जाएगा।

जिले के लगभग 84 प्रतिशत स्कूल एवं 72 फीसदी आंगनबाड़ी केन्द्रों में टेप कनेक्शन किया जा चुका है। उन्होने बताया कि जिले में घर-घर नल कनेक्शन के दौरान लगभग 455 किलामीटर लम्बाई की सड़के तोड़ी गई। इनमें से 371 किलोमीटर की सड़कों को रिपेयर कर दिया गया है। अभी 83 किलोमीटर सड़को को रिपेयर किया जाना शेष है। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी परशुराम धानका, एसीईओ ललित कुमार, बीसलपुर परियोजना के एसई मनोज सिंह, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता केएल पटेल, आईसीडीएस की उप निदेशक सरोज मीणा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

https://x.com/rajsthan15735

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/

टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट

JAIPUR // विधायकपुरी पुलिस ने मात्र 48 घंटे में नशेड़ी गैंग का किया खुलासा

BIKANER // नापासर टोल पर छोटी गाड़ियों को राहत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *