JAIPUR // हिस्ट्रीशीटर दीपक राय उर्फ बिहारी गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद और फिरौती वसूलने का किया खुलासा

जयपुर की सीएसटी (क्राइम ब्रांच) आयुक्तालय टीम द्वारा थाना राम नगरिया में वाहन चोरों के खिलाफ कार्रवाई की गयी, वही थाना राम नगरिया में शातिर वाहनचोरों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रिछपाल सिंह ने संगठिन अपराध के निकट सुपरविजन में सीएसटी टीम द्वारा वाहन चोरों के विरुद्ध आसुचना संकलन कर प्राप्त सूचनाओं पर थाना राम नगरिया के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए, शातिर वाहन चोर दीपक राय उर्फ दीपक बिहारी को गिरफ्तार किया गया है।
वही आरोपी वाहन चोर पुलिस थाना सोडाला थाने का हिस्ट्रीशीटर है. आरोपी वाहन चोरी करके परिवादी से 35 हजार रुपए की फिरौती की मांग कर 18 हजार रुपए फिरौती के हड़पना स्वीकार किया।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट
BHILWARA // मांडलगढ़ विधायक ने तिलस्वा विद्यालय के नए भवन का किया ऐलान