TONK // जांचों के निजीकरण आदेश निरस्त करने सहित कई मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

टोंक में अखिल राजस्थान लेबोरेट्री टेक्नीशियन कर्मचारी संघ शाखा ने प्रदेशाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में जांचों के निजीकरण के पुनर्विचार कर इसे निरस्त करने की मांग की हैं। इसको लेकर मुख्यमंत्री व चिकित्सा मंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया।

वही ज्ञापन में बताया कि हब एण्ड स्पोक मांडल के अन्तर्गत जनता को जांचों की उपलब्धता हेतु निजीकरण के आदेश जारी किए गये है उन्हें निरस्त किए जायें। साथ ही एमएनजेवाई योजना का बजट पृथक से जारी किया गया।
आरपीएससी,एफडी,आरएसएसबी से अनुमोदित पदनाम परिवर्तन पत्रावली गजट नोटिफिकेशन जारी किए जायें। स्टाफिंग पेटर्न पत्रावली को अनुमोदित कराकर शीघ्र भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाये। आदि की मांग करते हुए जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भंवर लाल , ओमप्रकाश अर्जुन , गुरदीप अभिषेक जैन, महेंद्र,जावेद , मनीष आदि मोजूद रहे।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
SAWAI MADHOPUR // जिला शिक्षा अधिकारी ने खण्डार में विद्यालयों का औचक निरीक्षण