BIKANER // विशेष अभियान में कालुराम, पेमाराम और घीसाराम को पुलिस ने दबोचा

नोखा पुलिस महानिरीक्षक हेमन्त शर्मा, पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कैलाशसिंह सांदू के निर्देशानुसार नोखा वृत्ताधिकारी हिमाषु शर्मा के निकट सुपरविजन में पुलिस मुख्यालय जयपुर राजस्थान द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु विशेष अभियान के तहत गठित टीम द्वारा बदमाश कालुराम नाई उम्र 25 साल निवासी भोजास पीएस सेरूणा , पेमाराम मेघवाल उम्र 35 साल निवासी मंसूरी, घीसाराम नायक उम्र 54 साल निवासी गुन्दुसर को गिरफ्तार किया।
गौरतलब है कि इसके खिलाफ दो अगस्त को बाधनू, गुंदुसर मसूरी गांव के अलग अलग लोगों ने शोषलमीडिया पर वीडियो वायरल करने व शराब पीकर अपशब्द बोलने सहित अनेक आरोप लगाकर मामला दर्ज करवाया।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बीकानेर से शिव शर्मा की रिपोर्ट
BIKANER // बीकानेर में स्काउट गाइड ने निकाली हर घर तिरंगा जागरूकता रैली