SAWAI MADHOPUR // खंडार नगरपालिका ने अतिक्रमण हटाया, बनवारी लाल का कच्चा मकान और तलाई ध्वस्त

सवाई माधोपुर से सरकारी जमीं पर कब्ज़ा करने की खबर सामने आई है। जहा खण्डार नगरपालिका क्षेत्र में छापर कॉलोनी में कॉलेज के पास, मीणा छात्रावास के नजदीक गैर मुमकिन आबादी भूमि पर बनवारी लाल कहार ने कच्चा मकान बनाकर बरसो से बेशकीमती सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा था। साथ ही पास में ही तलाई बनाकर सिंघाडा की खेती कर जमीन हथिया रखी थी। जिसे आज पुलिस थाना खण्डार के पुलिस जाब्ता में बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।

आपको बता दे की सम्पूर्ण कार्यवाही अधिशासी अधिकारी नगरपालिका खण्डार के निर्देशन में हुई। वही मौके पर अतिक्रमण हटाते वक्त सिराजुद्दीन जे ई एन नगर पालिका खण्डार कनिष्ठ सहायक लक्षमीकान्त शर्मा व नगरपालिका कर्मचारियों की मौजूदगी में लगभग दोपहर 12 बजे की गयी। हांलाकि नगरपालिका प्रशासन लगभग 15-20 दिन पूर्व अतिक्रमी को नोटिस दे चुका था, पर अतिक्रमण नही हटाने पर पालिका प्रशासन ने ध्वस्तीकरण की कार्यवाही को अंजाम दिया।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
सवाई माधोपुर से बृजेश त्रिवेदी की रिपोर्ट
SAWAI MADHOPUR// हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिलेवासियों से अभियान से जुड़ने की अपील।
