BADI // बाड़ी में 13 अगस्त को 151 फीट तिरंगा यात्रा का होगा आयोजन

BADI

BADI // धौलपुर एसपी ने तिरंगा यात्रा के पोस्टर का विमोचन किया, सभी से यात्रा में शामिल होने की अपील

BADI
BADI

आगमी स्वतंत्रता दिवस से पूर्व बाड़ी शहर में 13अगस्त को 151फीट लंबे तिरंगे के साथ तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।तिरंगा यात्रा के पोस्टर का विमोचन धौलपुर एसपी विकास सांगवान ने किया। ये यात्रा 13 अगस्त को सुबह 9बजे स्थानीय अग्रवाल पंचायती धर्मशाला से शुरू होकर गांधी पार्क पर जाकर संपन्न होगी।

BADI
BADI

जिसमें शहीद भागीरथ सिंह की पत्नी वीरांगना रंजना देवी समेत सर्व समाज के लोग, विद्यालय महाविद्यालय, पूर्व सैनिक समेत गणमान्य लोगों से इस यात्रा में जुड़कर यात्रा को सफल बनाने की अपील की है।

साथ ही आगामी तिरंगा यात्रा को लेकर शहीद भागीरथ सिंह की पत्नी वीरांगना रंजना देवी एवं उनके बच्चों ने भी तिरंगा यात्रा के पोस्टर का विमोचन कर सर्वसमाज/संगठनों से इस यात्रा में शामिल होने की अपील की। इस अवसर पर ऋषभ शर्मा,पुष्पेंद्र गुर्जर,दिनेश गुर्जर,भूरा परमार,राहुल, कौशल समेत अन्य युवा साथी मौजूद रहे।

https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

धौलपुर से आशीष शर्मा की रिपोर्ट

TONK // टोंक में राहुल गांधी का वोट चोरी खुलासा वीडियो प्रदर्शित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *