BADI // धौलपुर एसपी ने तिरंगा यात्रा के पोस्टर का विमोचन किया, सभी से यात्रा में शामिल होने की अपील

आगमी स्वतंत्रता दिवस से पूर्व बाड़ी शहर में 13अगस्त को 151फीट लंबे तिरंगे के साथ तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।तिरंगा यात्रा के पोस्टर का विमोचन धौलपुर एसपी विकास सांगवान ने किया। ये यात्रा 13 अगस्त को सुबह 9बजे स्थानीय अग्रवाल पंचायती धर्मशाला से शुरू होकर गांधी पार्क पर जाकर संपन्न होगी।

जिसमें शहीद भागीरथ सिंह की पत्नी वीरांगना रंजना देवी समेत सर्व समाज के लोग, विद्यालय महाविद्यालय, पूर्व सैनिक समेत गणमान्य लोगों से इस यात्रा में जुड़कर यात्रा को सफल बनाने की अपील की है।
साथ ही आगामी तिरंगा यात्रा को लेकर शहीद भागीरथ सिंह की पत्नी वीरांगना रंजना देवी एवं उनके बच्चों ने भी तिरंगा यात्रा के पोस्टर का विमोचन कर सर्वसमाज/संगठनों से इस यात्रा में शामिल होने की अपील की। इस अवसर पर ऋषभ शर्मा,पुष्पेंद्र गुर्जर,दिनेश गुर्जर,भूरा परमार,राहुल, कौशल समेत अन्य युवा साथी मौजूद रहे।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
धौलपुर से आशीष शर्मा की रिपोर्ट
TONK // टोंक में राहुल गांधी का वोट चोरी खुलासा वीडियो प्रदर्शित