BIKANER // जिला स्तरीय समारोह में निगम बांटेगा प्लांटेबल किट, कलेक्टर ने स्टेडियम में ली समीक्षा बैठक

बीकानेर में स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने रविवार को श्री करणी सिंह स्टेडियम परिसर में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में जिला कलेक्टर ने जिला स्तरीय समारोह को लेकर टेंट, पानी, साउंड, सफाई व्यवस्था व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी इत्यादि को लेकर समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया।

जिला कलेक्टर ने निगम की इस अभिनव प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि निगम की यह पहल ‘मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान-हरयाळो राजस्थान के संकल्प को भी सशक्त करेगा। जिला कलेक्टर ने जिला स्तरीय समारोह में समय का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। बैठक के बाद जिला कलेक्टर ने स्टेडियम का निरीक्षण कर साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा।
बैठक में नगर निगम कमिश्नर मयंक मनीष, एडीएम सिटी रमेश देव, निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा, सीडीईओ महेन्द्र शर्मा, पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता गहलोत, सहायक अभियंता कमल भोजक, जिला खेल अधिकारी श्रवण भाम्भू, आरएसआरडीसी से महेन्द्र चौपड़ा, संजय पुरोहित, महावीर स्वामी इत्यादि उपस्थित रहे।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बीकानेर से शिव शर्मा की रिपोर्ट