TONK // टोंक जिला कलेक्टर ने हर घर तिरंगा और राजकीय भवनों की मरम्मत को लेकर की समीक्षा बैठक

TONK

TONK // वीसी के ज़रिए जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने दिए निर्देश, हर घर तिरंगा अभियान से लेकर SDRF मरम्मत प्रस्तावों तक की हुई समीक्षा

TONK
TONK

टोंक में जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने गुरुवार को जिला और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हर घर तिरंगा अभियान, निर्वाचन विभाग के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम, आपदा प्रबंधन, स्कूल व आंगनबाड़ियों समेत अन्य राजकीय भवनों का सर्वे, मरम्मत योग्य भवनों को चिन्हित कर SDRF के तहत मरम्मत कार्य के प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने को लेकर समीक्षा बैठक ली।

TONK
TONK

बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी परशुराम धानका, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामरतन सौकरिया, एडीएम मालपुरा विनोद कुमार मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीता चौधरी, उपखंड अधिकारी टोंक हुक्मीचंद रोहलानिया, एसीईओ ललित कुमार, महिला एवं बाल विकास की उपनिदेशक सरोज मीणा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने टोंक जिले में हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने एवं आमजन में देशभक्ति की भावना का संचार करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर विभागवार प्रगति की जानकारी ली।

अधिकारियों ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशों के तहत जिले के हर शहर, हर गांव में तिरंगा रैली, तिरंगा वाल पेंटिंग, जागरुकता रैली, रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। जिला कलेक्टर ने अभियान के सफल आयोजन को लेकर निर्देश दिए हैं कि अभियान में जन भागीदारी सुनिश्चित की जाएं।

https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट

TONK // रक्षाबंधन पर महिलाओं को मिला रोडवेज में मुफ्त सफर का तोहफा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *