TONK // टोंक के पालड़ा गांव में जलभराव से लोग परेशान, ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर समाधान की मांग की

टोंक जिले की पालडा ग्राम पंचायत में हो रही जल भराव समस्या को समाधान करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर गांव की जल भराव समस्या का समाधान करने की मांग की।

निर्मल जाट ने बताया कि गांव मे नया सिसी रोड बनाया गया था उस समय पानी की निकासी के लिए नाला निर्माण नहीं करने व पानी की निकासी नहीं हो पाती जिससे बरसात का पानी एक जगह ही इकठ्ठा हो जाता है, ग्रामीणों को आवागमन की बड़ी समस्या हो रही है व जल भराव के चलते करंट आदि का हमेशा अंदेशा बना रहता है।
ज़िला प्रशासन से ज्ञापन में मांग की इस समस्या को शीघ्र ही समाधान करें जिससे ग्रामीणो को राहत मिल सके व कोई जनहानि ना हो पाये। इस मोके पर रामराज , कानाराम, ओमप्रकाश, निर्मल जाट, लालाराम रमेश आदि मौजूद रहे।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/reels/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
DUNGARPUR // विश्व आदिवासी दिवस पर शराब बिक्री बंद रखने की मांग
TONK // भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह का जन्मदिन धूमधाम से मना
