JAIPUR // मॉर्निंग वॉक पर निकले लेबर इंस्पेक्टर शंकर लाल की हत्या, आरोपी साला RAC जवान अजय कटारिया ने सात राउंड की फायरिंग की; पुलिस जांच में जुटी

राजधानी जयपुर के बगरू थाने क्षेत्र की वाटिका सिटी में मंगलवार 5 अगस्त की सुबह सनसनी फैल गई, जब लेबर इंस्पेक्टर शंकर लाल बलाई को उनके ही रिश्तेदार ने गोली मार दी। शंकर लाल मॉर्निंग वॉक के दौरान घर लौट रहे थे, तभी आरोपी साला अजय कटारिया ने एसएलआर राइफल से करीब सात राउंड फायरिंग की। गोलियां इतनी नजदीक से चलाई गईं कि शंकर लाल की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार आरोपी अजय कटारिया, RAC की 12वीं बटालियन में तैनात जवान हैं और शंकर लाल ने ही उनकी सगाई की व्यवस्था की थी। बाद में रिश्ता टूटने पर अजय मनोवैज्ञानिक तनाव में आ गए और उन्होंने शंकर लाल को अपनी परेशानियों की जड़ मान लिया।

घटना के बाद आरोपी फरार नहीं हुआ; वह खुद फुलेरा थाना पहुंच गया, हथियार वहीं छोड़कर सरेंडर कर दिया और बोला – “मैंने मार दिया”। घटना की गंभीरता को देखते हुए ADCP आलोक सिंघल और ACP हेमेंद्र शर्मा निरीक्षण किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और मामले की जांच जारी है। रिश्तेदारों और पुलिस जांच से यह साफ हुआ कि यह हत्या घरेलू विवाद और आपसी रंजिश की वजह से हुई थी।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
न्यूज़ डेस्क से तुषार शर्मा की रिपोर्ट
CHITTORGARH // कपासन उर्स मेले में चाकूबाजी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार