TONK // टोंक में किसानों को मिली सम्मान निधि की 20वीं किस्त, बोले–अब नहीं लेने पड़ते उधार

टोंक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाकर प्रफुल्लित हुए किसान टोंक। मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में आयोजित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के राज्यस्तरीय समारोह का टोंक जिला परिषद सभागार में सीधा प्रसारण किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा सम्मान निधि की राशि डीबीटी के जरिए टोंक जिले के ढाई लाख से ज़्यादा किसानों के खातों में हस्तांतरित कर लाभ पहुंचाया गया।

कार्यक्रम में शामिल हुए किसानों ने भी प्रधानमंत्री की इस योजना को किसान हित में आज के दौर की सबसे महत्वपूर्ण योजना होने का दावा किया। दरअसल पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त शनिवार 2 अगस्त को जारी हुई है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी (उत्तरप्रदेश) से देशभर के किसानों को पीएम-किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की कर सम्बोधित किया। वही बांसवाड़ा में आयोजित राज्यस्तरिय समारोह के जरिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कार्यक्रम से जुड़े थे, राज्य स्तरीय समारोह के साथ उक्त कार्यक्रम जिला मुख्यालय, ब्लॉक, पंचायत स्तर पर भी आयोजित हुआ।
जिला स्तरीय समारोह नए जिला परिषद सभागार में जिले के कई लाभार्थियों की मौजूदगी में आयोजित किया गया। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के जरिये जिले के 2 लाख 56 हजार 546 किसान भी लाभान्वित हुए, जिन्हें बैंक खाते में 2 हजार रुपए की राशि मिली है। योजना से लाभान्वित होने 20वीं क़िस्त आने से उत्साहित किसानों ने कहा कि किसान हित में यह योजना आज के दौर की सबसे बड़ी और कल्याणकारी योजना है, जिसके जरिए साल भर में तय समय पर 4 बार केंद्र व राज्य सरकार के माध्यम से किसानों के पास खाद-बीज के पैसे का इंतजाम हो जाता है, अब उन्हें किसी साहूकार से उधार लेकर खाद बीज नहीं खरीदना पड़ रहा सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के जरिए किसान समृद्ध हो रहा है।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
JODHPUR // जोधपुर के खेतों में जंगली सूअरों का आतंक
BADI // बाड़ी में भाजपाइयों ने ‘मां के नाम एक पेड़’ अभियान में किया पौधरोपण