TONK // बस हादसे में चीख-पुकार के बीच सिपाही बना मसीहा, घायलों को पहुंचाया अस्पताल
बीती रात निवाई से आगे पहाड़ी के पास एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। चारों तरफ अफरा-तफरी और घायलों की चीख-पुकार के बीच टोंक पुलिस के सिपाही गजेंद्र प्रताप सिंह उस मार्ग से निजी कार्य से गुजर रहे थे। जैसे ही उन्होंने हादसा देखा, बिना एक पल गंवाए उन्होंने अपनी गाड़ी रोकी, तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी और खुद राहत-बचाव कार्य में जुट गए।

उन्होंने घायलों को संभाला, अस्पताल पहुंचाने में मदद की और मानवता की वो मिसाल पेश की जो हर वर्दीधारी के दिल में होनी चाहिए। उनको भी इस बचाव कार्य के दौरान कंधे पर हल्की चोट लगी है, टोंक पुलिस को ऐसे जांबाज़ सिपाही पर गर्व होना चाहिए। हादसे में पीड़ितों की सहायता करने की सूचना से आमजन और पुलिस भूरी भूरी प्रशंसा करते नजर आये। आपको बता घायलों को निवाई एवं टोंक अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
निवाई से कमल मीणा की रिपोर्ट
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/