BARAN // बारां: NH-27 बना मौत का रास्ता, रोडवेज बस-ट्रोला भिड़ंत में दो दर्जन घायल, 6 की हालत गंभीर

राजस्थान के बाराँ जिले के शाहाबाद क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग NH-27 लगातार हादसों का गवाह बनता जा रहा है, लेकिन प्रशासन की लापरवाही और अनदेखी से हालात दिन-ब-दिन बदतर होते जा रहे हैं। गहरे गड्ढे, सड़क पर खुलेआम घूमते मवेशी और ट्रैफिक कंट्रोल की कमी आज भीषण हादसे का कारण बन गई। शाहाबाद क्षेत्र के जिओ पेट्रोल पंप के पास मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जब राजस्थान रोडवेज की यात्रियों से भरी बस को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रोले ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस में सवार यात्री इधर-उधर गिर पड़े और चीख-पुकार मच गई।

बस में करीब 30 से 35 सवारियां थीं, जो शाहाबाद से बारां की ओर आ रही थीं। हादसे में लगभग दो दर्जन यात्री घायल हो गए। इनमें से 6 गम्भीर घायलों को बारां जिला अस्पताल रैफर किया गया। जबकि अन्य 15 से अधिक घायलों का शाहाबाद अस्पताल में उपचार जारी है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि NH-27 पर पिछले लंबे समय से गड्ढों की भरमार है और सड़कों पर मवेशी बैठे रहते हैं, जिससे वाहन चालकों को रोज खतरा उठाना पड़ता है। कई बार शिकायतों के बावजूद प्रशासन ने कोई ठोस कार्यवाही नहीं की, जिससे हादसे लगातार हो रहे हैं और मासूम लोगों की जान जा रही है। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया। ओर पूरे मामले की जांच व पूछताछ कर रही हैं।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
बारां से राजेश कुमार मंगल की रिपोर्ट
BIKANER // बीकानेर में वन विभाग की टीम पर हमला, महिला रेंजर को जलाने की कोशिश