JAIPUR // ग्रेटर नोएडा: शारदा विश्वविद्यालय में छात्र ने की आत्महत्या, प्रबंधन के दो कर्मचारी हिरासत में

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा विश्वविद्यालय से एक चिंताजनक मामला सामने आया है, जहां एक छात्र ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, छात्र का शव शुक्रवार को हॉस्टल के कमरे में मिला। ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार ने जानकारी दी कि छात्र की मौत के मामले में उसके परिवार द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर विश्वविद्यालय प्रबंधन से जुड़े दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है।

घटना के बाद विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों का गुस्सा देखने को मिला। पुलिस ने बताया कि छात्रों को समझा-बुझाकर शांत किया गया और स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
जयपुर से स्टेट हेड हुलास जैन की रिपोर्ट