TONK // हर माह के तीसरे गुरुवार को होगी जिला स्तरीय जनसुनवाई, कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने कहा– समस्याओं का हो स्थायी निस्तारण

टोंक में जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने कहा राज्य सरकार के निर्देशानुसार अधिकारी जनसुनवाई में आएं लोगों की समरयाओं का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। जिला कलेक्टर ने हर माह के तीसरे गुरुवार को भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में विभिन्न उपखंडों एवं ग्राम पंचायत से आए परिवादियों की समस्याओं को सुना। साथ ही जिला अधिकारियों एवं वीसी से जुड़े ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को समस्याओं का जल्द समाधान करने के निर्देश दिए ।

इसी तरह टोंक शहर की निवासी रुखसाना, उप तहसील बनेठा के शिव प्रकाश एवं ग्राम बमोर के रामदास तंवर ने पट्टा बनवाने के लिए कहा। तालाब की पाल की मरम्मत कराने, पीपलू के जगमाल ने पक्की नहर बनवाने, टोंक की कैलाशी देवी ने विधवा पेंशन शुरू करने, देवपुरा की सुनीता ने नामांतरण खुलवाने, हाउसिंग बोर्ड टोंक के खुशहाल ने घरेलू विद्युत कनेक्शन जारी करने, काली पलटन टोंक के बाबू खान ने विद्युत तारों को खिंचवाने एवं संदेश ने अनुकंपा नियुक्ति देने की गुहार लगाई।
जनसुनवाई में सीईओ परशराम धानका, एडीएम रामरतन सौकरिया, एडीएम मालपुरा विनोद कुमार मीणा, एडीएम बीसलपुर भूपेंद्र यादव, सहायक निदेशक लोक सेवाऐं रूबी अंसार, उपखंड अधिकारी हुक्मीचंद रोहलानिया, पुलिस उपाधीक्षक राजेश विद्यार्थी समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
DEOLI UNIARA // देवली में 7 महीने पुराने मर्डर का खुलासा, अंतर्राज्य शार्प शूटर गिरफ्तार
TONK // टोंक में दोपहर बाद रुक-रुक कर जोरदार बारिश, जनजीवन प्रभावित