TONK // भाजपा महामंत्री डॉ. बाडोलिया ने किया कोजी कॉर्नर कैफ़े का उद्घाटन, नव व्यापार को दी शुभकामनाएं

टोंक जिला मुख्यालय पर सोमवार को स्टेडियम रोड हाट बजार के सामने कोजी कॉर्नर फ़ास्ट फ़ूड आइस क्रीम पार्लर एवं कैफे की ग्रांड ओपनिंग की गई।
इसअवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री एवं समाजसेवी डॉ प्रभु बाडोलिया ने कैफ़े का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने नव व्यापार की कुशल शुरूआत करने के लिए राहुल ग्वाला को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मैं ईश्वर से आपके उज्ज्वल भविष्य एवं दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की की कामना करता हूं।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
BARAN // “एक पौधा मां के नाम” अभियान में हुआ प्रेरणादायक वृक्षारोपण
CHITTORGARH // कपासन में सावन के पहले सोमवार पर शिवभक्ति का उत्साह