TONK // टोंक में राजपूत सभा चुनाव सम्पन्न, मदन सिंह को मिली 218 वोटों से जीत

टोंक में राजपूत सभा टोंक के चुनाव राजपूत छात्रावास में सम्पन्न हुए जिसमे मदन सिंह चौहान लगातार तीसरी बार जिलाध्यक्ष चुने गए। चुनाव में जिलेभर के राजपूत समाज के लोगो ने भाग लिया।

चुनाव में कुल 395 वोट पड़े जिसमें मदन सिंह को 218 व अजय सिंह को 168 वोट पड़े। 9 वोट निरस्त हुए।चुनाव में मदन सिंह ने अपने प्रतिद्वंद्वी अजय सिंह को 50 वोट से परास्त किया जीत के बाद चुनाव अधिकारी नन्द सिंह, एडवोकेट गजराज सिंह, विजय बहादुर सिंह, लोकेंद्र सिंह ने नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

राजपूत सभा प्रदेशाध्यक्ष रामसिंह चंदलाई ने टोंक पहुंच कर नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष मदन सिंह को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
BIKANER // बीकानेर में ‘हरियालो राजस्थान’ अभियान के तहत सघन पौधारोपण