CHITTORGARH // नाकाबंदी में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अफीम तस्करी में लिप्त मोतीराम और दिनेश हिरासत में

चित्तौड़गढ़ जिले की कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने शनिवार को नाकाबंदी के दौरान एक स्विफ्ट कार से 43 किलो 980 ग्राम अवैध अफीम डोडाचुरा जब्त कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम व धरपकड़ कार्यवाही हेतू एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह और डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्री लाल के मार्गदर्शन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहैडा रामसुमेर के निर्देश पर शनिवार को थाना इंचार्ज व जाप्ता हैड द्वारा जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबन्दी के दौरान एक संदिग्ध स्वीफ्ट कार की तलाशी ली गई तो उसमें 03 प्लास्टिक के कट्टो मे 43 किलो 890 ग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा भरा मिला। पुलिस ने उक्त अफीम डोडा चुरा व कार को जब्त कर आरोपी मोतीराम और दिनेश को गिरफ्तार किया। जिनसे पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
चित्तौड़गढ़ से सुनील तेली की रिपोर्ट
CHITTORGARH // साड़ास गांव में रात्रि चौपाल, 50 से अधिक जन समस्याओं का मौके पर हुआ निस्तारण
JAIPUR // जयपुर में 6 पुलिसकर्मी ‘कांनिस्टेबल ऑफ द मंथ’ अवॉर्ड से सम्मानित