BARAN // जर्जर भवन पर ग्रामीणों का विरोध, SDM ने दिलाया समाधान

राजस्थान के बारां जिले के उपखंड छीपाबड़ौद के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तूमड़ा में लंबे समय से जर्जर भवन की मरम्मत नहीं होने पर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन। ग्रामीणों ने गेट पर ताला जड़कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। मामले की जानकारी मिलते ही एसडीएम अभिमन्यु सिंह कुन्तल मौके पर पहुंचे।

उन्होंने शिक्षा अधिकारियों से जवाब मांगा, लेकिन वे स्थिति स्पष्ट नहीं कर सके। इसके बाद एसडीएम ने पीडब्ल्यूडी के कनिष्ठ अभियंता को बुलाया और भवन का निरीक्षण कराया। ग्रामीणों की मांग को उचित बताते हुए एसडीएम ने आश्वासन दिया कि मरम्मत कार्य जल्द शुरू कराया जाएगा। इसके बाद गेट का ताला खुलवाया गया।
इस दौरान एसीबीओ दिनेश भार्गव, नोडल प्रधानाचार्य राकेश चंद्र शर्मा, पटवारी खिराज सिंह, समाजसेवी पाना चंद मीणा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बारां से राजेश कुमार मंगल की रिपोर्ट
ALWAR // अलवर के दो वार्डों में पानी को लेकर हाहाकार, लोग बोले- हमारी लाइन से नहीं जाए पानी